टीकमगढ़। आजादी के बाद जिले में पहला ऐसा अवसर होगा, जब किसी गांव में बेटियों को तिरंगा फहराने के लिए चुना गया है। इस अनोखी पहल की शुरूआत पहाड़ीखुर्द गांव की महिला सरपंच मीरादेवी यादव करने जा रही हैं। हर बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरपंच स्थानीय स्तर पर पंचायत भवन में झंडा फहराते चले आ रहे हैं।
ग्राम पंचायत पहाड़ीखुर्द में रविवार को पंच, सरपंच सहित गांव वालों से यह फैसला लिया है। 8वीं, 10वीं, 12वीं और बीए, एमए कक्षाओं में बेहतर अंक हासिल करने पर बेटियों को पुरस्कार के तौर पर यह मौका दिया जा रहा है।

पंचायत सरपंच मीरा देवी ने बताया कि गांव के मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने का विचार मन में आया। सचिव और गांव वालों से इस संबंध में चर्चा की। सभी ने कहा कि इस बार पंद्रह अगस्त पर अच्छे अंकों से पास हुईं छात्राओं से ध्वजारोहण कराया जाना चाहिए।

सात मेधावी छात्राओं का हुआ चयन: तिरंगा फहराने के लिए गांव की मेधावी छात्रा सुरभि तिवारी, पूजा अहिरवार, राजकुमारी अहिरवार, अभिलाषा तिवारी, संध्या तिवारी, रानू विश्वकर्मा और रामकुंवर कुम्हार को चुना गया है।